हापुड़: वन दरोगा योगिता कौशल निलंबित

 हापुड़: वन दरोगा योगिता कौशल निलंबित

हापुड़ सीमन : हापुड़ में मुख्य वन संरक्षक गंगा प्रसाद ने क्षेत्र में अवैध रुप से चल रही आरा मशीन और कागजों में लिखे गए रोपे पौधों की गणना जमीनीस्तर पर ना मिलने के चलते वन दरोगा योगिता कौशल को दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया है। इस संबंध में वन संरक्षक सोनू कुमार को पहले ही निलम्बित कर आरोप पत्र जारी किया जा चुका है।

बता दें कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर साल जिले में पौधारोपण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे है जो कि सरकार कि योजनाओं को पलीता लगाते हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मुख्य वन संरक्षक ने औचक निरीक्षण किया और पाया की कागजों में जितने पौधे रोपे गए हैं। उतने जमीन पर लगाए नहीं गए। इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक ने औचक निरीक्षण किया तो ये भी पाया कि अवैध आरा मशीनों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। निरीक्षण के बाद उसी समय वन संरक्षक सोनू कुमार को निलम्बित कर दिया गया था जिसे आरोप पत्र भी जारी किया जा चुका है। अब जांच के बाद वन दरोगा योगिता कौशल को निलम्बित कर दिया गया है।