पुलिस को दिए हड्डी रोगों से बचने के नुस्खे
हापुड़, सीमन:हापुड़ पुलिस लाइन में शनिवार को एक शिविर लगा कर पुलिस कर्मियों को हड्डी रोगों से दूर रहने के नुस्खे दिए गये। वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को पुलिस लाइन में एक शिविर आयोजित किया गया।शिविर में डॉ0 एस.के. जैन हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा पुलिसकर्मियों की जाँच की गई एवं हड्डी रोगों के बारे में बताया गया तथा पुलिसकर्मियों को हड्डी रोगों से बचने के लिये व्यायाम भी बताए गये।