लूट की योजना बना
रहे तीन पकड़े
हापुड़, सीमन : पिलखुवा पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने
के इरादे से एकत्र हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के
कब्जे से हथियार व औजार बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि
गश्त के दौरान पिलखुवा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गैस एजेंसी के निकट नलकूप पर
बदमाश एकत्र हो रहे है। पुलिस ने सूचना पर छापा मार कर तीन बदमाशों को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू, हथौड़े, पेचकस आदि बरामद किए है। आरोपी
पिलखुवा के संजय, जुबैर व शाकिब है। आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया।