विकास न होने से खफा
परिवारों का धरना
हापुड़, सीमन: हापुड़
की आदर्श नगर कालोनी दस्तोई रोड के सैकड़ों परिवारों ने सोमवार को जिला कलैक्ट्रेट
पर धरना देकर जिला प्रशासन को अपने-अपने घरों की चाबियां सौंपने का ऐलान किया है।
सैकड़ों परिवार नाली, खड़ंजे का निर्माण न होने तथा विकास से वंचित रहने के कारण
क्षुब्ध है।
वरिष्ठ नागरिक
रामभूल की अगुवाई में सैकड़ों परिवार का विकास न होने से क्षुब्ध है और वे गत एक
पखवाड़ा से आंदोलनरत है। इस आंदोलन में महिलाएं व पुरुष तथा बच्चे शामिल है।
रामभूल बताते है कि
गत 15 वर्ष से सैकड़ों परिवार नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे है। आश्वासन के सिवाय कुछ
नहीं मिला है। विकास के अभाव में कोई उनके मकानों को खरीदने के लिए भी तैयार नहीं
है। गत एक सप्ताह से वे धरने पर बैठे है, कोई सुनने को तैयार नहीं है।
रामभूल, नंदकिशोर,
प्रेमपाल आदि ने जिला प्रशासन को सूचित किया है कि सैकड़ों परिवार सोमवार को जिला
मुख्यालय पर धरना देकर घरों की चाबियां सौंपेंगे। यह धरना मांग पूरी होने तक जारी
रहेगा।