हापुड़: अधिकारियों द्वारा दालों का स्टॉक चैक करने पर व्यापारियों ने किया विरोध

 हापुड़: अधिकारियों द्वारा दालों का स्टॉक चैक करने पर व्यापारियों ने किया विरोध

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में खाद्य विभाग, विपणन विभाग तथा मंडी समिति ने मिलकर मंगलवार को मंडी पाटिया पर पहुंचकर आधा दर्जन व्यापारियों की दुकान पर दाल के स्टॉक की चैकिंग की। इस दौरान संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों भी मौके पर पहुंच गई जमकर विरोध किया।

संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री टुककीराम गर्ग ने आरोप लगाया कि अलग-अलग सरकारी विभागों के अधिकारी एकत्रित होकर किसी भी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुँच कर जांच के नाम पर उसका उत्पीड़न करते हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले) ने इस तरह चेकिंग अभियान को सरासर गलत बताया।

युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव गर्ग (दतियाने वाले) ने इस तरह की जानी वाली चैकिंग का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यापार मंडल के नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि एक वर्ष से इस कोरोनाकाल में मेरा व्यापारी जैसे-तैसे अपनी आजीविका चला रहा है सरकार को टैक्स भी देता है, सरकारी विभाग के अधिकारियों का सहयोग भी करता है उसके बाद भी व्यापारी का उत्पीड़न हो रहा है। विरोध करने वालो में मुख्य रूप से अशोक (चावल वाले), छोटेलाल (चक्की वाले), सोनू बंसल, मनोज चावल वाला, पंकज कंसल, राजेश गर्ग, आशुतोष (बॉबी), भगवंत गोयल, वीरेंद्र गर्ग आदि उपस्थित थे।