एम्बुलैंस
कर्मचारियों की हड़ताल से कार्य प्रभावित
हापुड़, सीमन/अशोक
तोमर : ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग को लेकर सोमवार
को एम्बुलैंस कर्मियों ने हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर
एकत्र होकर धरना दिया और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को
कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया।
एम्बुलैंस एसोसिएशन
के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने बताया कि एम्बुलैंस पायलट को कोई सुविधा नहीं दी
गई है। सरकार व प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है।
उन्होंने दावा किया कि तीन गाड़ियों को छोड़कर
सभी एम्बुलैंस के पायलट हड़ताल पर है।
एसोसिएशन की मांग है
कि निकाले गए कर्मचारियों को समायोजित किया जाए। ठेका प्रथा समाप्त हो और
कर्मचारियों को एनआरएचएम में शामिल किया जाए।
एम्बुलैंस संघ के
जिला मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश हाई कमान के निर्देश पर मांग
पूरी होने तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा।