HPDA से खफा किसानों
ने दफ्तर घेरा
हापुड़, सीमन : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों के किए
जा रहे कथित शोषण व उत्पीड़न के विरोध में किसानों ने बुधवार को प्राधिकरण दफ्तर
को जा घेरा और धरना देकर प्रदर्शन किया। प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से खफा किसानों
ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी किसानों की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन भानु
गुट ने की।
यूनियन के शहर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी ने बताया कि आनंद विहार कालोनी के
लिए प्राधिकरण ने किसानों की भूमि अधिगृहित की थी। अधिगृहीत से प्रभावित किसानों
को भूखंड दिए गए। भूखंड का किसानों से विकास शुल्क भी ले लिया गया, परंतु
प्राधिकरण भूखंडों का बैनामा किसानों को नहीं कर रहा है। प्रीत विहार के जर्जर
मार्ग का निर्माण भी प्राधिकरण नहीं कर रहा है। अब किसानों के सब्र का बांध टूट
चुका है।
भाकियू भानु की अगुवाई में किसान नेता राजेंद्र गुर्जर, सियानंद त्यागी,
महेंद्र त्यागी, योगेंद्र कुमार, जितेंद्र नागर, रवि भाटी, रकम सिंह, नाहर सिंह,
सुधाकर सहित सैकड़ों किसान प्राधिकरण के दफ्तर पर पहुंचे और मांग के समर्थन में
धरना देकर प्रदर्शन किया।
किसानों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्राधिकरण के अफसरों को दिया।