हापुड़: 25 लाख से होगा नगर पालिका परिषद के गेटों का निर्माण

 हापुड़: 25 लाख से होगा नगर पालिका परिषद के गेटों का निर्माण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :हापुड़ नगर पालिका परिषद के गेटों को राजस्थानी संस्कृति में रंग शताब्दी द्वार के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए एक गेट का निर्माण शुरू हो चुका है। इन दोनों गेटों के निर्माण में लगभग 25 लाख रुपए की लागत आएगी।

नगर पालिका परिषद हापुड़ में गढ़ रोड से जाने के लिए दो गेट हैं जिसमें से मुख्य गेट का निर्माण शुरु हो चुका है जिसमे मुख्य बीम में तरेड के साथ 1, 2 टाइल्स भी गिर चुकी है। अब दोनों गेटों के सुंदरीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पालिका के गेट को शताब्दी द्वार के रूप में विकसित किया जाएगा जिस पर धौलपुरी पत्थर लाइटिंग और स्टील गेट लगाकर राजस्थानी संस्कृति का रंग चढ़ाया जाएगा। इन दोनों गेटों के सुंदरीकरण के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसके अनुसार गेट का निर्माण शताब्दी द्वार के रूप में  किया जाएगा, गेट की दीवारों पर धौलपुरी और ग्रेनाइट पत्थर का इस्तेमाल होगा, गेट के चारों ओर 3D लाइटिंग, भरतपुर किले के रूप में गेट को गुंबद का रूप देना, लोहे के बजाय स्टील के गेट का इस्तेमाल, गेट निर्माण में राजस्थानी संस्कृति का रंग शामिल है। दो चरणों में गेट का निर्माण कराया जाएगा। प्रथम चरण में मुख्य द्वार और दूसरे चरण में बिजली घर वाले गेट का निर्माण होगा। पुराने मुख्य गेट को तोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है जिसके चलते अगले 20 दिनों तक मुख्य द्वार बंद रहेगा। दो गेट के निर्माण के लिए 25 लाख की लागत आएगी।