हापुड़ः महंगाई के विरोध में रालोद का धरना

हापुड़ः महंगाई के विरोध में रालोद का धरना

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : राष्ट्रीय लोकदल जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकार्ताओं ने गुरुवार को हापुड़ में गन्ना अधिकारी के दफ्तर के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया।

रालोद के जिलाध्यक्ष गौरव प्रताप ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानून किसान विरोधी है। सरकार नए कृषि कानूनों को वापिस ले। उत्तर प्रदेश में किसानों के विरुद्ध दर्ज कथित झूठे मुकद्दमों को वापिस लिया जाए और किसानों को गन्ने के बकाया का भुगतान किया जाए।

रालोद जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि महंगाई, भ्रष्टाचार व अपराध तथा बेरोजगारी से आम नागरिक व महिलाएं त्रस्त है। प्रदेश के खिलाफ पनप रहा जन आक्रोश ही भाजपा सरकार को ले डूबेगा। इस मौके पर डा. अब्बास अली, उदयवीर सिंह, मनीष  चौधरी, राहुल तेवतिया, कुक्कु चौधरी आदि उपस्थित थे।