नौसीखिए ट्रैक्टर चालक ने ली नौजवान की जान

 

नौसीखिए ट्रैक्टर चालक ने ली नौजवान की जान

हापुड़, सीमन : हापुड़ की सड़कों पर दौड़ रही अवैध ट्रैक्टर ट्रालियां लोगों की जान लेने पर उतारु है और हापुड़ का परिवहन विभाग व यातायात पुलिस इस ओर से आंखें मूंदे है।

हापुड़ के प्रेमपुरा का विजय बाइक पर सवार होकर मोदी नगर रोड पर कहीं जा रहा था कि ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी जिस कारण विजय की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

बता दें कि जनपद हापुड़ के विभिन्न सड़क मार्गों पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां सड़कों पर दौड़ रही है और ट्रैफिक रुप की धज्जियां उड़ा रही है। इन ट्रैक्टर ट्रालियां का इस्तेमाल व्यापार में होने के कारण ये वाहन परिवहन व ट्रैफिक पुलिस के लिए कामधेनु हैं। इन वाहनों को नौसीखिए चला रहे है।