रविंद्र गुप्ता को मिला रामलीला अध्यक्ष का दायित्व

 

रविंद्र गुप्ता को मिला रामलीला अध्यक्ष का दायित्व

हापुड़, सीमन  : श्रीरामलीला समिति हापुड़ के लिए सम्पन्न हुए चुनाव में निम्न चुनाव पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

सर्व श्री रविंद्र गुप्ता-प्रधान, अनिल आजाद एडवोकेट व डी.के अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद वर्मा-मंत्री, उमेश अग्रवाल-कोषाध्यक्ष, सुयश वशिष्ठ-वरिष्ठ उपमंत्री, शुभम् गोयल-वरिष्ठ उपमंत्री, रामकुमार गर्ग व नवीन चंद वर्मा-उपप्रधान, मनीष मित्तल व कपिल कुमार अग्रवाल-उपमंत्री। उपजिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि सरकार के आदेशों तथा कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत ही रामलीला का आयोजन होगा।