मेरठ
से लूट करने निकले थे, पकड़े गए
हापुड़, सीमन : लूटपाट की योजना को अंजाम देने के लिए मेरठ से आए चार लुटेरे थाना
बहादुरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार व कारतूस
बरामद किए हैं।
पुलिस
ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्र हुए चार शातिर को
थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी जनपद मेरठ के गांव अब्दुल्लापुर का
रामकिशन, गाबड़ का राजकुमार तथा गांव में भैरोड़ा का फिरोज व अंसारी है। पुलिस ने
गुंडों के कब्जे से तीन पोनिया बंदूक, एक तमंचा, 5 कारतूस बरामद किए है।