शादाब ने धौलाना सीट
पर कांग्रेस से टिकट मांगा
हापुड़, सीमन उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के
प्रदेश सचिव मौ.शादाब सैफी ने जनपद हापुड़ की धौलाना विधान सभा-58 से कांग्रेस
टिकट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा-2022 का चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है और
प्रदेश हाईकमान से टिकट मांगा है।
कांग्रेस नेता शादाब
सैफी ने टिकट हेतु अपना आवेदन कांग्रेस के प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी शमीम
अय्यूब व जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी को दिया है।