हापुड़ः
जनगणना जातिगत आधार पर हों
हापुड़, सीमन : सामाजिक चेतना फाउंडेशन (न्यास) ने शनिवार को हापुड़ में अपर
जिलाधिकारी जयनाथ यादव को एक ज्ञापन देकर ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने की मांग की।
संस्था की सदस्या रेशमा यादव शनिवार को जिला कलेक्टर पहुंची और अपर जिलाधिकारी को
एक ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा है कि वर्ष-2021 की जनगणना में जाति आधारित जनगणना
अनिवार्य रूप से कराई जाए ताकि ओबीसी की प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो सके।