कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी
हापुड़,सीमन : जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ की अगुवाई में एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय मेरठ रोड पर सोमवार को बुलाई गयी जिसमें पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए और 9 अगस्त से 11 अगस्त तक न्याय पंचायत स्तर पर बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में पार्टी द्वारा निर्देशित धरना व विरोध प्रदर्शन करने को लेकर चर्चा हुई और साथ ही आने वाले विधानसभा 2022 चुनावों को लेकर जिले की तीनों सीटों पर प्रत्याशियों से उनके बायोडाटा भी लिये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने की व संचालन अमित कुमार एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला कमेटी ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव शमीम अय्यूब ने कहा कि जबसे प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचि प्रियंका गांधी बनी है कांग्रेस पार्टी में एक नयी उर्जा का संचार हुआ है। प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का कांग्रेस कार्यकर्ता पुरजोर विरोध कर रहा है वो ना सरकार से डर रहा ना ही प्रशासन से, परंतु जब तक हम विधानसभा के आखिरी व्यक्ति तक नही पहुंच जायेंगे तब तक हमको चुनावों में कामयाबी नहीं मिलेगी ।उसी कड़ी में हमको अपने संगठन को न्याय पंचायत ग्राम पंचायत व बूथ स्तर तक मजबूत बनाना है और आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी है जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि कोई भी चुनाव कार्यकर्ताओं के बिना नहीं जीता जा सकता उसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी अपने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत पर कार्यक्रम करेगी जिससे कार्यकर्ताओं में जोश भरे और साथी ही लोगों में संदेश जाए कि कांग्रेस पार्टी आपकी लड़ाई लड़ रही है और जनता को महसूस कराएगी कि अगर आपकी कोई भी समस्या है तो कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है।भूतपूर्व विधायक गजराज सिं ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र गुप्ता , इरफान कुरैशी, अमित अग्रवाल, सतीश शर्मा,राजकुमार जौहरी, विकास त्यागी, मोहम्मद जावेद, राज सिंह गुर्जर, यशपाल ढिल्लो, नरेश कर्दम,आकाश त्यागी, मोहम्मद खालिद, मोइनुद्दीन इदरीसी ,एजाज अहमद, गौरव गर्ग ,जकारिया मन्सबी, मोहम्मद शादाब,शहजादा चौधरी, राधिका केम, मोहम्मद आरिफ, मुकेश कौशिक मदन चौहान, सतीश त्यागी, दीपक आत्रे, जलज तेवतिया, रघुवीर सिंह , रीना शर्मा, हसन आतिफ़,आयुष शर्मा , सुखपाल गौतम,नरेश भाटी, हसमत राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।