बैग की बाट जो रहे हैं राशन उपभोक्ता

 

हापुड़ः बैग की बाट जो रहे हैं राशन उपभोक्ता

हापुड़, सीमन  : अन्न महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में गेहूं व चावल लेने वाले हजारों उपभोक्ता 20 किग्रा भार क्षमता वाले बैग मिलने की बाट जोह रहे हैं। इस बैग पर प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो अंकित है।

बता दें कि अन्न महोत्सव के प्रथम दिन ही मुफ्त राशन लेने वाले लाभार्थियों को अनाज के साथ एक बैग भी दिया जाना था। इस दिन गिने-चुने उपभोक्ताओं को ही बैग दिया और हजारों उपभोक्ता बैग से वंचित रह गए। ये उपभोक्ता बैग मिलने की बाट जोह रहे है। राशन सूत्रों का कहना है कि जब बैग और आ जाएंगे तो पात्रों को वितरित करा दिए जाएंगे।