कार चोरी का भंडाफोड़, 5 पकड़े
हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाना क्षेत्र में करीब 20 दिन पूर्व हुई कार चोरी की घटना का भंडाफोड़ किया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी की कार को बेचकर प्राप्त हुए 20 हजार रूपये नकद,अवैध असलहा एवं दो बाइक बरामद की हैं।आरोपी बुलंदशहर के गांव इनायतपुर के बिट्टू व सुमित,नानपुर काशेखर,महलवाला किठौर का नीटू,अठसैनी का फरमान हैं।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है
कार चोरी का भंडाफोड़,5पकड़े