कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते सत्तारूढ़ पार्टी के एमएलए विजयपाल
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ से हापुड़ सदर सीट से भाजपा के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक विजयपाल आढ़ती इन दिलों काले कपड़ें पहनकर लोगों के बीच जाकर नियमों की अनदेखी कर खूब प्रचार कर रहे हैं। सत्तारुढ़ पार्टी से ताल्लुक रखने वाले विधायक लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। चेहरे पर मुस्कान के साथ कोविड प्रोटोकोल को ताक पर रखकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। नियमों के उल्लंघन की यह तस्वीरें आपको विधायक साहब के फेसबुक पेज पर ही मिल जाएंगी जिसमें शेयर तस्वीरें बता रही हैं कि किस तरह विधायक संक्रमण को बढ़ावा देने के कारनामा कर रहे हैं।
बिना मास्क के ही साहब लोगों से संपर्क साध रहे हैं और कोविड को बढ़ावा दे रहे हैं। वैसे तो चुनाव आयोग और जिला प्रशासन लगातार कोविड प्रोटोकोल का पालन कराने के लिए दम भर रहा है लेकिन उसी की नाक के नीचे सदर विधायक लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। बता दें कि विधायक विजयपाल आढ़ती पर साल 2017 में नियमों का उल्लंघन करने पर तीन मुकदमे भी दर्ज हुए थे।
जानिए कहां-कहां किया दौरा:
विधायक विजयपाल ने हाल ही में घुंघराला, सादिकपुर, इमटोरी, नवादा, सालेपुर कोटला समेत कई स्थानों पर जनसंपर्क किया। फेसबुक पर शेयर की गई फोटो में देख जा सकता है कि विधायक ने मास्क ही नहीं लगाया हुआ है। ऐसे में विधायक साहब अपने साथ-साथ औरो की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।