जिला पंचायत अध्यक्ष की हूटर लगी गाड़ी का चालान
हापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शनिवार की देर शाम जबरदस्त चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत अध्यक्ष बताने वाले की तीन गाड़ी में लगे हूटर पर कार्रवाई की और चालान किया। इस दौरान वाहनों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने राजनैतिक दलों के लगे पोस्टर, झंडे, शीशों पर लगी काली फिल्म, हूटर लगे वाहनों के जमकर चालान भी किए।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की मौजूदगी में दतैड़ी गेट और छिजारसी टोल पर चेकिंग अभियान जारी था। इसी दौरान तीन हूटर लगी गाड़ियां भी पहुंची जिन्हें जांच के लिए रोका गया। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत अध्यक्ष बताने वाले की तीनों गाड़ियों पर पुलिस ने कार्रवाई की और चालान किए।