10 साल पुराने डीजल, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर तीन टीमें कसेंगी शिकंजा
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में सड़कों पर दौड़ रहे डीज़ल के 10 साल और पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जो इन वाहनों पर कार्रवाई करेगी. उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल के 15 साल पुराने और डीजल के 10 साल पुराने वाहनों से प्रदूषण होता है जिसकी वजह से एनसीआर में प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन इसके बाद भी करीब 20,000 वाहन स्वामी आज भी सड़कों पर बेखौफ इन वाहनों को चला रहे हैं. ऐसे में शिकंजा कसने के लिए तीन टीमें बनाई गई है जो इन वाहनों पर कार्रवाई करेगी. एनसीआर से बहार की एनओसी कटवाने के बाद भी वाहन चलाने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा.