मतगणना के लिए 126 कर्मी होंगे तैनात

 मतगणना के लिए 126 कर्मी होंगे तैनात

हापुड़, सीमन जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से 10 फरवरी को मतदान संपन्न हुए. 10 मार्च को मतगणना होगी जिसके लिए 126 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके लिए इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. सबसे पहले 5,788 पोस्टल बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गणना होगी.

बता दें कि मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं. सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी और प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मियों की तैनाती होगी. इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.