14
लाड़लियों के सामूहिक विवाह से हर कोई खुश नजर आया
हापुड़, सीमन: सामाजिक कार्यों को गति देने में लिप्त हैंडलूम
नगरी पिलखुवा की संस्था भारत विकास परिषद रतन शाखा ने 14 लाड़लियों का सामूहिक
विवाह सम्पन्न करा कर सभी लाड़लियों को मायके से ससुराल भेजा। जिस वक्त नवदम्पत्तियों
को विदाई दी गई उस वक्त लाड़लियों के परिवारजनों के चेहरों पर खुशी और आंखों में
बेटी की विदाई के आंसू थे।
संस्था की ओर से एक
समारोह स्थल पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हापुड़, मेरठ,
गाजियाबाद, बुलंदशहर से विवाह हेतु 14 युवक-युवतियां पहुंचे और सामूहित चढ़त का
आयोजन किया गया। चौदह दूल्हों की बारात जब पिलखुवा के मार्गों के गुजरी तो लोगों
ने सामूहित बारात का आनंद लिया और अनेक लोग तो नृत्य करने लगे।
14 दूल्हों की
सामूहिक बारात विवाह समारोह स्थल पर पहुंची तो संस्था की ओर से राकेश सिंघल, विपिन
अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा, महामंत्री पुनीत गोयल आदि
ने बारातियों का स्वागत किया।
समारोह स्थल पर ही
सामूहिक रुप से वधूओं ने वरों के गले में जयमाला पहनाई। हिंदू वैदिक रीति से
सम्पन्न हुए विवाह के बाद संस्था ने नवदम्पत्तियों को निजी वाहनों से घरों तक
पहुंचाया।