18
लोगों को ले रहा छोटा हाथी हाईवे से आठ फीट नीचे खेतों में गिरा, छह की हालत गंभीर
हापुड़, सीमन : बाबूगढ़ में बुधवार की तड़के करीब चार बजे एक छोटा हाथी हाईवे से
नीचे खेतों में गिर गया जिससे छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मामले की सूचना
पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है
कि छोटे हाथी में करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे।
जनपद
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी करीब 18 लोग छेटो हाथी
में सवार होकर गंगा स्नान के लिए बुलंदशहर के सिद्धपीठ आहार गए हुए थे। जहां स्नान
और दर्शन के बाद वह वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाबूगढ़ के दयानतपुर के पास पहुंचे
तो चालक को झपकी आ गई जिससे वाहन हाईवे से उतरकर आठ फीट नीचे खेतों में गिर गया।
मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी
है।