23 शराब माफियाओं की 3.28 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

 

23 शराब माफियाओं की 3.28 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार कड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले एक वर्ष में 57 शराब माफियाओं के खिलाफ गुंडा और 30 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है और सात शराब माफियाओं की करीब 55 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क भी किया जा चुका है.

शराब माफियाओं पर नकेल कसने के उद्देश्य से हापुड़ पुलिस अब 23 शराब माफियाओं की तीन करोड़ 28 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रही है जो शराब माफियाओं की कमर तोड़ देगा.

आपको बता दें कि पिछले एक वर्ष में पुलिस ने 87 शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है जिनमें से सात की 55 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क भी किया है. अब पुलिस 23 शराब माफियाओं की करीब तीन करोड़ 28 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रही है जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है.