जिले के 24 हजार किसानों को मिलेगी बिजली बिल पर 50% सब्सिडी
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों के करीब 24 हजार किसानों को बिजली बिल पर 50% सब्सिडी मिलेगी. किसानों को सब्सिडी वाले बिल मिलने शुरू हो गए हैं. विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को 50% सब्सिडी देने की बात प्रदेश सरकार ने की थी लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई जिसकी वजह से इस घोषणा का लाभ किसानों को नहीं मिल पाया लेकिन अब किसानों को सब्सिडी वाला बिल मिलना शुरू हो गया है. इस घोषणा से जनपद के करीब 24000 किसानों को फायदा पहुंचेगा.