बिजली बिल में गड़बड़ी पर 25 अफसरों को नोटिस, जानिए नाम

 बिजली बिल में गड़बड़ी पर 25 अफसरों को नोटिस, जानिए नाम

हापुड़, सीमन  : बिजली विभाग का विवादों से पुराना नाता है. अब बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से परेशान होकर केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ ने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विद्युत उपभोक्ता फोरम की शरण ली है जिसके बाद आठ अधिशासी अभियंता समेत 25 अधिकारियों को चार्जशीट जारी की गई है और जवाब तलब किया गया है.

आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में केंद्रीय विद्यालय में स्टाफ क्वार्टर के लिए विद्युत आपूर्ति के लिए कनेक्शन लिया गया था. एम एफ 40 का फैक्टर यानी 40 यूनिट लगाकर बिल जारी किए जाने थे लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक जुलाई 2013 से 6 जनवरी 2018 तक एमएफ 1 का फैक्टर लगाकर बिल जारी किया गया जिससे विद्युत निगम को करीब आठ लाख का भारी नुकसान हो गया. निगम द्वारा 40 यूनिट के बजाय सिर्फ एक ही यूनिट का पैसा लिया जा रहा था. निगम जितना बिल भेजता क्वार्टर में रह रहा है स्टाफ उतना पैसा बांट कर बिल अदा करता.

मामले का खुलासा तब हुआ जब मीटर बदलते समय अधिकारियों को अपनी लापरवाही का एहसास हुआ तो उन्होंने 2018 में विद्यालय के स्टाफ क्वार्टर को आठ लाख का बिल थमा दिया जिससे नाराज स्टाफ ने क्वार्टर खाली कर दिया. तब से ही यह क्वार्टर खाली पड़े हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कई बार निगम के अफसरों से मुलाकात की लेकिन कुछ हल नहीं निकला. विद्यालय ने विद्युत उपभोक्ता फोरम की शरण ली जिसके बाद 25 विद्युत अधिकारियों को चार्जशीट जारी की गई.

इस प्रकरण में तत्कालीन अधिशासी अभियंता पंकज गोयल, संदीप कुमार, विपुल कुमार जैन, चंदन प्रकाश, मुकेश गर्ग, प्रिंस कुमार, सचिन कुमार, प्रवीण कुमार, लेखाकार संजय कुमार, आनंद पाल, बिल लिपिक चंद्रपाल, दिनेश शर्मा, विजय शर्मा, तत्कालीन उपखंड अधिकारी शशांक मिश्रा, यशपाल सिंह, अवधेश कुमार, दीपांशु सहाय, प्रमोद कुमार गोयल, तत्कालीन सहायक अभियंता अनूप सिंह, सचिन कुमार, योगेंद्र कुमार, तत्कालीन टीजीटू महेश कुमार, तत्कालीन अवर अभियंता राधेश्याम यादव, प्रदीप कुमार तथा मनोज कुमार को चार्जशीट जारी की गई है.