आर्य समाज में
ऋषि-बोधोत्सव 25 फरवरी से
हापुड़, सीमन : आर्य समाज हापुड़ में ऋषि-बोधोत्सव 25 फरवरी से
एक मार्च तक मनाया जाएगा।
इस दौरान प्रतिदिन
सुबह-यज्ञ, भजन एवं प्रवचन तथा शाम को दिव्यज्ञान, भक्ति सत्संग होगा। बदायूं के
आचार्य संजीव रुप जीवन उपयोगी प्रवचन करेंगे। आर्य समाज में इस अवसर पर कोविड-19
प्रोटोकोल का पालन किया जाएगा।