आम के 42 पेड़ों को क्षतिग्रस्त किया गया

 

आम के 42 पेड़ों को क्षतिग्रस्त किया गया

हापुड़, सीमन  : थाना बहादुरगढ़ के गांव नानई में आम के पेड़ों की चोरी छिपे काट रहे है लोग इस सिलसिले में बाग मालिक ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव नानई के दिपक कुमार ने बताया कि गांव नानई के जंगल में उसके आम के बाग है। कुछ लोगों ने आम के 42 पेड़ों को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।