जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.41%
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज ना मिलने के बाद सोमवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिनका उपचार स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है. वहीं सक्रिय केसों की संख्या 14 से बढ़कर 15 हो गई है. जनपद हापुड़ में रिकवरी की रेट 98.41% है.
बता दें कि सोमवार को 846 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई जिनमें से दो की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को पॉजिटिव प्राप्त हुई जिनका उपचार शुरू हो चुका है. जिले में सक्रिय केस फिलहाल 15 है और रिकवरी रेट 98.41% है.