यूपी बोर्ड: कम क्षमता के विद्यालय नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र
हापुड़, सीमन : विधानसभा चुनाव के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए तैयारियां बोर्ड ने शुरू कर दी हैं। बोर्ड अब परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर रहा है। इसके लिए कम क्षमता के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसके पीछे का कारण कोविड-19 प्रोटोकोल है। बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि कोविड-19 प्रोटोकोल का सख्ती से पालन कराया जाए और परीक्षार्थियों को छह छह फीट की दूरी पर बैठाया जाए। ऐसे में कम क्षमता के विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं बनाई जाएंगे। जहां कोविड प्रोटोकोल का पालन हो सके वही परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।