भुगतान के लिए भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना

 

भुगतान के लिए भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना

हापुड़, सीमन  : भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिंभावली चीनी मिल के गेट पर गन्ना भुगतान की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया और भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की. इसके साथ ही आक्रोशित किसानों ने चीनी और शराब मिल के मुख्य गेट को बंद करने की धमकी भी दी. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि नियम अनुसार 14 दिनों के भीतर गन्ने का भुगतान होना चाहिए लेकिन एक साल बीतने के बाद भी भुगतान नहीं हो सका जिसकी वजह से किसान कर्ज लेकर अपना काम करने को मजबूर है. इसके चलते किसानों ने मंगलवार को सिंभावली शुगर मिल पर मिल के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द भुगतान की मांग की. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मिल महाप्रबंधक करण सिंह ने कहा कि 28 फरवरी तक किसानों के गन्ने का भुगतान करा दिया जाएगा. वहीं किसानों ने किसी की नहीं सुनी और धरना जारी रखा.