बुजुर्ग ने जीते जी ही कर दी अपनी तेरहवीं

 

बुजुर्ग ने जीते जी ही कर दी अपनी तेरहवीं

हापुड़, सीमन : एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने जीते जी ही अपनी तेरहवीं कर ली. इस दौरान करीब 8 गांव के लोगों को निमंत्रण दिया गया. निमंत्रण को देख सभी अचंभित हो गए लेकिन मामले की जानकारी मिलने के बाद सभी निर्धारित समय पर पहुंचे और बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की मौजूदगी में पगड़ी बंधवाई.

यह किस्सा जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा का है. जहां 75 वर्षीय डालचंद अपनी पत्नी रमेश देवी के साथ रहते हैं. दंपति की कोई संतान नहीं है जिसके चलते एक दिन डालचंद ने अपनी पत्नी से जीते जी तेरहवीं का ब्रह्मभोज सहित सभी कर्मकांड कराने की बात कही. पत्नी ने भी अपने पति की बात में हा भर दी. डालचंद पांच भाई बहनों में सबसे छोटे हैं जिनके बड़े भाई को पगड़ी बांधी गई.

बता दें कि तेरहवीं के ब्रह्मभोज में आठ गांव के लोगों को आमंत्रित किया गया जो कि रविवार को निर्धारित समय पर पहुंचे.

डालचंद का कहना है कि उनकी कोई संतान नहीं है. ऐसे में उनके पीछे तेरहवीं कौन करेगा? इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है और अपने सामने ही तेरहवीं का आयोजन किया जिसमें रिश्तेदार भी पहुंचे.