धौलाना में पशु के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन :जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव गालंद के पास देहरा के खेतों में एक पशु के अवशेष मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लेकर सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
दरअसल सोमवार को ग्रामीणों ने देखा कि देहरा के खेतों में एक पशु के अवशेष क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े हैं. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को कब्जे में लिया. अवशेष किस पशु के हैं यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था. पुलिस ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई.