किसान के घेर से
इंजन चोरी
हापुड़, सीमन : थाना सिम्भावली के गांव वैट से बदमाश एक किसान के
घेर से एक इंजन ट्राली सहित चोरी कर ले गए। वैट के किसान मौहम्मद उमर ने पुलिस में
रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाश शुक्रवार को उसके घेर से एक इंजन ट्राली
सहित चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।