मानसिक रूप से बीमार लापता महिलाओं को चार घंटों में परिजनों से मिलाया

 

मानसिक रूप से बीमार लापता महिलाओं को चार घंटों में परिजनों से मिलाया

हापुड़, सीमन :  हापुड़ पुलिस का एक सराहनीय कार्य सामने आए हैं जिसमें पुलिस ने लापता हुई एक 35 वर्षीय महिला को तीन से चार घंटों के भीतर ही उसके परिजनों से मिला दिया. लापता महिला को देखकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने पुलिस का धन्यवाद किया.

दरअसल नंगोला चौकी क्षेत्र के एक गांव से 35 वर्षीय महिला लापता हो गई. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है जिसकी तलाश के लिए महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अन्य चौकियों को भी मामले की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस ने गश्त शुरू की. पीआरवी 2989 ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में घूम रही एक महिला को देखा जिसे पुलिस ने कोतवाली पहुंचाया. कोतवाली ने तुरंत चौकी इंचार्ज से संपर्क साधा और परिजनों को सूचित किया. लापता महिला को देखकर उसका भाई भावुक हो गया उसने पुलिस को धन्यवाद दिया.