गौरैया संरक्षण हेतु गौरैया के कृत्रिम घर वितरित किए

 गौरैया संरक्षण हेतु गौरैया के कृत्रिम घर वितरित किए

हापुड़, सीमन:गौरया के संरक्षण हेतु गौरैया उड़ान टीम ने हापुड़ के रेलवे पार्क में स्वहस्त निर्मित घौंसले वितरित किए। बता दें कि अब गौरैया का सृजन काल चल रहा है ऐसे में गौरैया घोंसला तलाश रही है।शहरों में उसके आवासीय संकट से उबारने के लिए लोग घरों में कृत्रिम बॉक्स लगाते हैं फरवरी माह से गौरैया अंडे देने शुरू करती है।ऐसे में वह अंडे देने के लिए सुरक्षित घर की तलाश करती है, जहां वह अपना घोसला बना सके।     हापुड़ की गौरैया की उड़ान टीम जो कि पिछले 2 वर्षों से लुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए व उनकी संख्या को बढ़ाने में लगी हुई है। गौरैया की उड़ान टीम द्वारा जगह -जगह पर गौरैया के लिए घर लगवाए गए हैं  और लोगों को गौरैया को बचाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। यह घर निशुल्क लगवाए जा रहे हैं। हापुड़ फ्रीगंज रोड़ स्थित रेलवे पार्क में गौरैया की उड़ान टीम ने गौरैया के लिए कृत्रिम घर लगवाए व लोगों को निःशुल्क वितरित भी किये और लोगों से अपने- अपने घरों के आस पास ये घर लगाने व दाना पानी रखने की अपील भी की।इस मौके पर  टीम की सदस्य- डॉ रेणु देवी, चारु यादव,प्रीति यादव, दिनेश सिंह,तान्या यादव आदि उपस्थित थे।