नशीला पावडर के साथ पकड़ा गया

 

नशीला पावडर के साथ पकड़ा गया

हापुड़, सीमन  : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक आरोपी को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ट्याला बैरियर के पास गश्त करते हुए चैकिंग कर रही थी कि एक संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसकी पहचान थाना भोजपुरह के गांव अमराला के समीर के रुप में की है। पुलिस ने समीर के कब्जे से 220 ग्राम एल्प्रोजोलम पावडर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।