आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की मौत
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के दोयमी फाटक पर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की शनिवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की हालत काफी गंभीर थी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का उपचार मेरठ में चल रहा था।
बता दें कि शक्तिनगर निवासी 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र जगत सिंह ने 17 फरवरी की रात को किसी कारण आत्महत्या करने का फैसला लिया। इसके लिए वह दोयमी फाटक पर पहुंचा और आत्महत्या करने की कोशिश की जिसमें अभिषेक को गंभीर चोटें आई थी। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया। मेरठ में अभिषेक ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है।