आरोपियों
ने नहीं किया था बंटी पर हमला?
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र
के मोहल्ला शुक्लान में 10 फरवरी को मोहल्ला निवासी बंटी को गोली मार कर घायल करने
के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि वारदात के समय
दोनों नामजद आरोपी मौके पर नहीं थे. बल्कि गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की वजह से
शैंकी हरियाणा में भर्ती था. वहीं मोहल्ला निवासी काले की शादी थी. वीडियो देखने
के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को छोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की
नामजदगी गलत है. फिलहाल पुलिस बंटी के होश में आने का इंतजार कर रही है.
ज्ञात
हो कि 10 फरवरी को घर के बाहर बैठे बंटी पर दो युवकों ने गोली चलाई थी जिससे बंटी
घायल हो गया था. घायल के परिवारजन ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के काले और चंडी मंदिर
रोड निवासी शैंकी ने उस पर हमला किया है. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला
कि शैंकी हरियाणा में और काले अपनी शादी में था. वीडियो देखने के बाद पुलिस ने
दोनों को छोड़ दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि बंटी फिलहाल
मेरठ में भर्ती है जिसके होश में आने के बाद पुलिस पूछताछ करेगी.