भाजपा नेता के भतीजे
से साथ मारपीट
हापुड़, सीमन : पिलखुवा कोतवाली के अंतर्गत मारवाड़ पुलिस चौकी
के निकट शनिवार की रात को हुए एक रोडरेज मामले में हापुड़ भाजपा नेता के एक भतीजे
के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की व उसकी
गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया
है।
जनपद हापुड़ के
भूतपूर्व जिलाध्यक्ष संजय त्यागी का भतीजा विवेक त्यागी हापुड़ के मौहल्ला
शांतिनगर में रहता है। शनिवार की रात को वह गाजियाबाद से हापुड़ लौट रहा था कि
मारवाड़ पुलिस चौकी के निकट अन्य कार सवार लोगों को साइड न मिलने से वे गुस्सा खा
गए और पीछा कर विवेक त्यागी की गाड़ी को रोक लिया। आरोप है कि सेलेरियों कार में
सवार तीन अज्ञात लोगों ने विवेक को गाड़ी से बाहर खींच लिया और उसे भला-बुरा कहां।
आरोपियों ने विवेक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया
कि विवेक त्यागी की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 323, 341,
504,506 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।