यमुना
एक्सप्रैस-वे पर बिना फास्टैग वाहन देंगे दो गुना टोल
हापुड़, सीमन : यदि आप
वाहन द्वारा यमुना एक्सप्रैस-वे से जा रहे है औऱ आपके वाहन पर फास्टैग नहीं है, तो
आपकों दो गुना शुल्क देना होगा। यह नियम सोमवार की भोर यानी कि रविवार की मध्य
रात्रि के बाद 14 फरवरी से लागू हो गया है। इसके लिए फास्टै3ग वसूलने में लगी
कम्पनी ने इश्तहार देकर बाकायदा इसकी घोषणा की है।
पहले यमुना
एक्सप्रैस-वे बिना फास्टैग वाली गाड़ियों के लिए अलग से लेन की व्यवस्था की गई
थी,जो अब समाप्त कर दी गई। अब एक्सप्रैस-वे पर सभी लाइनें फास्टैग वाली हो गई है।
इसलिए बिना फास्टैग वाले वाहनों से नियमानुसार दो दुगना टोल वसूला जाएगा।