हाईवे
पर भिड़ी तीन गाड़ियां, कोई हताहत नहीं
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र
के उपेड़ा फ्लाईओवर पर शुक्रवार की रात तीन गाड़ियां अचानक आपस में भिड़ गई. इस
दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है और हाइवे पर
भीषण जाम लग गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया.
मामला
बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-9
पर स्थित उपेड़ा फ्लाईओवर का है जहां एक
बाइक सवार को बचाने के चलते कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. पीछे आ रही दो
गाड़ियों के ब्रेक ना लगने से वह आगे चल रही गाड़ियों से जा टकराई. इस दौरान कार
सवारों में चीख-पुकार मच गई. टक्कर की आवाज सुनकर राहगीर इकट्ठा हुए और कार सवारों
को बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई लेकिन तीनों गाड़ियां
क्षतिग्रस्त हो गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को साइड
करा कर यातायात सुचारू कराया.