ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदनों में मिल रही खामियां

 ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदनों में मिल रही खामियां

हापुड़, सीमन  : अब घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है लेकिन आवेदकों के सही तरीके से फॉर्म ना भरने के चलते अधिकतर फार्म को विभाग निरस्त कर रहा है. जनपद हापुड़ में छह फरवरी से शुरू हुए इस प्रक्रिया में अब तक 25 लोगों को ही ड्राइविंग लाइसेंस मिल सके हैं जबकि 125 आवेदनों को परिवहन विभाग ने निरस्त कर दिया है. इसका मुख्य कारण सही तरह से फॉर्म अपलोड ना करना बताया जा रहा है. निरस्त किए गए 125 फॉर्मों में से अधिकतर फार्म ऐसे हैं जिनमें आवेदकों ने प्रमाण पत्र अपलोड करते समय उनको सेल्फ अटेस्टेड नहीं किया. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ऑनलाइन टेस्ट से ठीक पहले एक 30 मिनट का वीडियो आता है जिसे देखना अनिवार्य है लेकिन आवेदक इस प्रक्रिया को छोड़ रहे हैं जिसकी वजह से भी आवेदन निरस्त हो रहे हैं.