गरीबों का अनाज डकारता राशन डीलर, वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन : राशन डीलरों का आरोपों और घटतौली से पुराना नाता है। अब एक और राशन डीलर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गढ़ के एक गांव की यह वायरल वीडियो बताई जा रही है जिसमें घटतौली का विरोध कर रहे लोगों से ही यह डीलर अकड़ कर बात कर रहा है। शायद यह अकड़ इसके लिए भी है क्योंकि विभाग को इसका खर्चा जा रहा है। यह हम नहीं बल्कि वीडियो में राशन डीलर खुद ही स्वीकार कर रहा है। आइए पहले आपको वीडियो के कुछ अंश दिखाते हैं।
गरीबों का निवाला छीन्ने वाले इस राशन डीलर की हरतक से तंग आकर एक शख्स ने इसकी वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। आप खुद देख सकते हैं कि प्यार-मोहब्बत के नाम पर यह डीलर गरीबों का हिस्सा डकार रहा है। पांच किलो की जगह सिर्फ चार किलो ही अनाज देने की बात की जा रही है। डीलर को किसी तरह की कार्रवाई का डर भी नहीं है क्योंकि यह रिश्वत का बड़ा खेल है जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की शह के बिना इसे कर पाना असंभव है। लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।