हापुड़ के लकड़ी व्यापारी का कासगंज में पांच लाख रुपए से भरा बैग और कार गायब
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के एक लकड़ी व्यापारी से उसका ड्राइवर कासगंज में पांच लाख रुपए के नोटों से भरा थैला और कार लेकर फरार हो गया. पीड़ित व्यापारी ने कासगंज नगर कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी लकड़ी व्यापारी नवील गोयल का ड्राइवर गांव का ही निवासी है जिसके साथ वह गुरुवार को कासगंज गए थे. बताया जा रहा है कि उनके पास पांच लाख रुपए थे. मौका पाकर उनके ड्राइवर ने खाने में नशीला पदार्थ दे दिया जिसकी वजह से व्यापारी बेहोश हो गए. शुक्रवार की सुबह जब व्यापारी नवील गोयल को होश आया तो उनका नोटों से भरा थैला और कार गायब थी. जिस होटल में वह रुके थे उसके सीसीटीवी में ड्राइवर नोटों से भरा थैला और गाड़ी ले जाता हुआ नजर आ रहा है. व्यापारी ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.