गुंडों
को बख्शा नहीं जाए
हापुड़, सीमन : जनपद
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मंगलवार को जनपद के थाना हाफिजपुर व हापुड़
देहात का औचक निरीक्षक किया और थाने के अभिलेखों व थाना परिसर का निरीक्षक किया।
पुलिस अधीक्षक ने थाने में महिला हैल्प डैस्क आदि का भी निरीक्षक किया और थाना
प्रभारियों को निर्देश दिया कि गुंडा तत्वों, शराब माफियों, जुआरियों व सटोरियों
को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए।