गन्ना के भुगतान होने से खफा किसानों का धरना
हापुड़, सीमन : गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर किसानों का जनपद हापुड़ की सिम्भावली शुगर मिल पर जारी धरना गुरूवार को भी जारी रहा और किसानों ने अल्टीमेटम दिया है कि मांग पूरी होने तक यह धरना जारी रहेगा। अब तो किसानों ने छप्पर आदि बनाकर धरनास्थल पर खड़े कर लिए है जिससे धूप, पानी आदि से सुरक्षा हो सके। किसानों ने गुरूवार को मिल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बता दें कि गन्ने के बकाया का ब्याज सहित भुगतान की मांग को लेकर जनपद के किसान मंगलवार से सिम्भावली शुगर मिल के गेट पर धरना दे रहे हैं। इस धरने की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन कर रही है। यूनियन के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा का कहना है कि जनपद के दो शुगर मिल सिम्भावली व बृजनाथपूर की ओर किसानों का गन्ने का करोड़ों रूपए बकाया है, जिसका भुगतान मिलें नहीं कर रही हें। किसानों कि मांग है कि गन्ने के बकाया का ब्याज सहित भुगतान किया जाए। अब किसान शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा धरनास्थल पर दिनेश त्यागी, मुबारक अली, श्यामसुन्दर, गंगाशरण शर्मा, पवन त्यागी, वुध्दप्रकाश शर्मा, राजेश सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।