शिवालयों
पर तैनात रहेगी पुलिस
हापुड़, सीमन : महाशिवरात्री पर्व मंगलवार, एक मार्च को मनाया जाएगा। इस पर्व पर
श्रद्धालु व कांवड़िए कड़ी सुरक्षा के बीच भोले का जलाभिषेक करेंगे।
शिवरात्री
पर्व पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस नें
कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जिला प्रशासन ने हापुड़ तहसील, धौलाना तहसील, गढ़मुक्तेश्वर तहसील व बृजघाट क्षेत्र
को चार जोन में बांट कर उप जिला मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की हैं। जनपद हापुड़ के
शिवालयों के आस-पास अभियान चलाकर सफाई व्यव्स्था को दुरुस्त किया गया हैं।
पुलिस
अधीक्षक दीपत भूकर ने बताया कि जनपद के शिवालयों पर पुलिस तैनात रहेगी और पुलिस
गश्त को भी बढ़ाया गया हैं।