पिलखुवा में कई राउंड फायरिंग में एक की मौत, एक घायल

 पिलखुवा में कई राउंड फायरिंग में एक की मौत, एक घायल

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा. बाइक पर आए हमलावरों ने इस दौरान कई राउंड फायर किए जिससे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वाले का नाम 28 वर्षीय अरुण है जबकि गोलू की गर्दन में गोली लगने से उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. मामले की सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन में जुट गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल अरुण मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे वह अपने घर के बाहर बैठा था. इसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने अरुण पर कई राउंड फायर कर दिए जिससे एक गोली अरुण के सिर और एक पेट के पास जाकर लगी. वहीं मौके पर मौजूद मोहल्ले का निवासी गोलू भी गोली लगने से घायल हो गया. गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लहूलुहान हालत में अरुण और गोलू को अस्पताल में भर्ती कराया जहां अरुण की मौत हो गई.

घायल हुए गोलू को दिल्ली के लिए रेफर किया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. अरुण और गोलू के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर भी मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.



Popular posts
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image