बाइक चोरी नहीं थम रही

 

बाइक चोरी नहीं थम रही

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ में बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव सरुरपुर का जुल्फिकार बाइक से सिम्भावली के हरोड़ा मोड़ पर किसी कार्य से गया था कि बदमाश मौके लगते ही बाइक ले उड़ा। थाना सिम्भावली पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।